अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन श्री के पी वेंकाटेश्वर राव, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज श्री मिथिलेश शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में एल एंड टी कंपनी तथा क्वेस कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोग्राम मैनेजर श्री कमल कुमार चंद्रवंशी द्वारा सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में रोजगार शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इस शिविर में जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई। श्री चंद्रवंसी द्वारा बताया गया कि 18 से 34 वर्ष की उम्र के इच्छुक अभ्यर्थियों का छिंदवाड़ा में 1 महीने तथा हैदराबाद में 2 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण कराया जाएगा । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर l&t कंपनी द्वारा फील्ड में कार्य करने का अवसर दिया जाएगा ।इस शिविर में कुल 96 बच्चों ने भाग लिया । प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा इच्छुक बच्चों को मार्च के प्रथम सप्ताह में आवश्यक दस्तावेजों के साथ छिंदवाड़ा में रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया।