सतना। 1 मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रबारी परशुराम परिसर स्थित शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दूर-दूर से शिवभक्त भक्तों की टोली ढोल मजीरा के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना की दूध दही शहद गंगाजल बेलपत्र पुष्प अर्पित करते हुए पूजन हवन कर भगवान शिव शंकर की आराधना के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भगवान भोलेनाथ भजन कीर्तन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


मसूद अहमद रवींद्र सिंह सेठी संतोष पांडे राजेश चतुर्वेदी पालन राजेश त्रिपाठी नीलू बम बम महाराज ओंकार सिंह चौहान सुरेंद्र द्विवेदी सुरेश त्रिवेदी राजकुमार शुक्ला संजीव शुक्ला बंगाली बाबू आशुतोष सिंह चौहान विजय सिंह अनीश निगम विपिन त्रिवेदी विनय शुक्ला छोटू त्रिपाठी ऋषि शुक्ला प्राणेश पांडे तेजेंद्र तिवारी चेतन तिवारी राजेश गर्ग एवं महिलाओं ने कीर्तन व भंडारे में विशेष योगदान कर शिव भक्ति करते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की शिव मंदिर में पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित किया।