बड़ी ख़बर

इंदौर का इवेंट मैनेजर ने ऑनलाइन पेमेंट का फेक स्क्रीनशॉट भेजकर की ठगी

भोपाल में इंदौर का इवेंट मैनेजर गिरफ्तार:10 दिन होटल में ठहरा, ठगे 14 हजार रुपए

इंदौर। साइबर क्राइम पुलिस ने इंदौर के जालसाज इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भोपाल के होटल संचालक से 15 हजार 500 रुपए की ठगी की थी। वह होटल में 10 दिन ठहरा था। इसका भुगतान करने के लिए उसने ऑनलाइन पेमेंट का फेक स्क्रीनशॉट भेजकर चला गया। इसके बाद से आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी।

cg

पुलिस के मुताबिक लालघाटी इलाके में होटल नमन है। उसके कर्मचारी ईश कुमार ने पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि 20 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर तक कपिल लुल्ला नाम व्यक्ति होटल में ठहरा था। होटल छोड़ते समय लुल्ला ने बिल का फोन-पे से भुगतान किया। उसने 14 हजार 500 रुपए का स्क्रीन शॉट भेजा। खाते की जांच करने पर पता चला कि पैसा नहीं आया। लुल्ला ने prank फोन-पे से भुगतान किया था।

यू-ट्यूब में देखकर सीखा ठगी का तरीका
आरोपी यू-ट्यूब में prank फोन-पे ऐप से फर्जी स्क्रीन शॉट बनाना सीखा है। वह इवेंट कराने अलग-अलग शहरों में जाता है। इस तरह का उसने अन्य होटल संचालकों से भी ठगी की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कपिल लुल्ला उर्फ टोडी (34) विद्याता अपार्टमेंट राजमहल कॉलोनी इंदौर का रहने वाला है।