जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों को हत्या करने और गाड़ियां लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक सीरियल किलर और उसकी गैंग में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग में एक लड़की भी शामिल है. वह सीरियल किलर की गर्ल फ्रेंड बताई जा रही है। गैंग पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से काम करती है। पुलिस फिल्मी स्टाइल में काम करने वाली इस गैंग से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

इस गैंग ने पिछले साल 11 अक्टूबर को ड्राइवर रिंकू कुमार मीणा की सांगानेर सदर इलाके में सिर फोड़कर हत्या कर दी थी। बाद में उसकी टैक्सी बाइक लूटकर भाग निकले थे। 4 महीने से पुलिस हत्यारे की तलाश में थी। हाल ही में मुहाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीरियल किलर विशाल जोगी और गैंग में शामिल पांच बदमाशों को धरदबोचा।
ये हैं गिरोह में शामिल अपराधी
विशाल जोगी (28) हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है। वह अभी मुहाना थाना इलाके में स्थित एसएमएस कॉलोनी में किराये पर रहता है। जीतू योगी (19) भरतपुर जिले के नदबई का रहने वाला है. रवि बंजारा (19) भी मुहाना थाना इलाके के गौरव विहार में रहता है। विनोद उर्फ लाला योगी (21) अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके का रहने वाला है। वह भी वर्तमान में मुहाना इलाके में ही रहता है। बुद्धिप्रकाश बैरवा (26) मुहाना थाने इलाके का निवासी है। रेखा राय (35) गैंग लीडर विशाल जोगी के साथ ही लिव इन रिलेशन में रहती है।

पहले टैक्सी बुक करवाते हैं और फिर लूट लेते हैं
पूछताछ में सामने आया है कि इस गैंग ने हरियाणा के गुरुग्राम में सितंबर, अक्टूबर और इस साल जनवरी में तीन अलग अलग वारदातों में 3 टैक्सी चालकों की हत्या कर गाड़ी लूटी थी.।इस गैंग में शामिल सीरियल किलर विशाल जोगी अपनी गैंग के साथ मिलकर ओला-उबर टैक्सी कार और दुपहिया वाहनों को बुक करवाते हैं। इसके बाद ड्राइवर को गोली मारकर या फिर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर देते हैं. इसके बाद गाड़ी लूटकर भाग निकलते हैं।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
1. सितंबर 2021 को हरियाणा में आल्टो कार चालक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
2 अक्टूबर 2021 में हरियाणा में स्वीफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या की और उसकी कार लूट ली।
3. फरवरी 2022 को हरियाणा में स्वीफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या की।
काफी शातिर किस्म के हैं सभी बदमाश
पुलिस गैंग के सभी बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है अभी आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। इस गैंग के सभी लोग काफी शातिर किस्म के हैं। इनके किसी के भी चेहरे पर इन वारदातों को किये जाने की कोई शिकन नहीं है।