बड़ी ख़बर

40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम,प्रशासन ने तेज की बचाने की कोशिशें

युद्ध स्तर पर 9 घंटे में 30 फीट तक पूरी हुई खुदाई

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम बड़छड़ में खुले बोरवेल के गड्ढे में 4 वर्षीय बच्चा गौरव दुबे गिर गया. 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने के बाद गौरव को बचाने की जंग जारी है. सुबह 11 बजे से लगातार 9 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. जेसीबी के माध्यम से 30 फीट की खुदाई पूरी हो गई है.SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।दरअसल 4 साल का गौरव दुबे सुबह 11 बजे से 200 फीट के बोरवेल में गिरा गया, जो कि 40 फीट गहरे में फंसा हुआ है. अब कैमरे के माध्यम से लोकेशन को ट्रेस कर बोरवेल की खुदाई की जाएगी. एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. बच्चे को सकुशल बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है।उमरिया प्रशासन गौरव को बचाने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य चला रहा है। बोर के अंदर उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे, इसकी व्यवस्था भी कर दी गई है।

गृहमंत्री ने दिया अपना बयान

cg

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मासूम गौरव को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उमरिया प्रशासन गौरव को बचाने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य चला रहा है. बोर के अंदर उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे, इसकी व्यवस्था भी कर दी गई है.मैं बेटे गौरव के कुशलक्षेम की कामना करता हूं।

मामला यह है

4 साल का गौरव दुबे पिता संतोष दुबे अपनी मां के साथ खेत में गया हुआ था, तभी खेत में खुले पड़े 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद पूरा गांव इकठ्ठा हो गया है. सभी बच्चे से सुरक्षित बाहर निकालने की दुआ मांग रहे हैं. मासूम को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. एडीजीपी शहडोल डीसी सागर जायजा लेने पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए.बच्चे को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दिया जा रहा है।