दुर्ग पुलिस द्वारा “अभिव्यक्ति” ऐप का किया गया प्रचार प्रसार


दुर्ग । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीएन मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती मीता पवार के मार्गदर्शन में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा। इसी कड़ी में आज दिनांक 18.02.2022 को , नेवई क्षेत्र में” *अभिव्यक्ति* ” ऐप का प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिलाओ को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत को बस एक क्लिक पर अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
इस एप्लीकेशन में महिलाएं एवं लड़कियां अपनी समस्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती है और ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण के स्टेटस को भी देख सकती है इसकी जानकारी भी उपस्थित महिलाओं को दी गई साथ ही साथ महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड भी कराया गया| कार्यक्रम के दौरान नेवई थाना प्रभारी श्रीमती भारती मरकाम ,महिला थाना प्रभारी श्री तिर्की ,आई यू सी ए डब्ल्यू निरीक्षक वी प्रभा राव प्रभारी निरीक्षक साइबर श्री गौरव तिवारी ,रक्षा टीम श्रीमती संगीता मिश्रा एवं आम नागरिक गणों में रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर अन्य नेवई क्षेत्र की मितानिन लोग भी उपस्थित थे।