सतना। मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मनकहरी चौकी क्षेत्र के नरसिंहपुर कटना गांव की है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनने से नाराज एक 65 साल के वृद्ध ससुर ने अपनी उम्र से आधी उम्र की बहू को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या को अंजाम दिया।


गुरुवार को हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर माजरा समझने में जुटे रहे। पुलिस ने आरोपित ससुर शिवचरण केवट 62 वर्ष को अपनी बहू रानी केवट 30 वर्ष को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह नरसिंहपुर कटरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ससुर शिवचरण केवट 62 वर्ष ने अपनी बहू रानी केवट 30 वर्ष को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ससुर और बहू के बीच प्रधानमंत्री आवास को लेकर विवाद उपजा था। बहू रानी केवट ने सास के नाम पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ लिया और यह बात ससुर को नागवार गुजरी और ससुर इस बात से बेहद गुस्से में था।वह कई दिनों से बहू को मारने के इंतजार में था। लेकिन गुरुवार को जब बहू सुबह पास में बने बोरवेल के पास पानी भरने गई और डिब्बे में पानी भर कर वापस अपने घर आ रही थी। इस दौरान घर के पास ही घात लगाए बैठे ससुर ने अपनी बहू को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में बहू रानी केवट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आरोपित ससुर की तलाश में पुलिस जुट गई। घटना के करीब तीन घंटे बाद आरोपित ससुर शिवचरण केवट 62 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।