मेहमान बोले- ये तो गजब है!
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में 9 फरवरी को एक युवक की शादी होनी है।इस शादी के कार्यक्रम से पहले ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया के स्थानीय यूजर्स की शादी के निमंत्रण कार्ड को वायरल कर रहे हैं। ये कार्ड जिस भी मेहमान के पास पहुंचा, सभी ने उसकी तारीफ ही की। दरअसल जशपुर जिले के अंकिरा गांव के रहने वाले लोहित सिंह की शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है।लोहित सिंह की अंकिरा गांव मे एक छोटी सी दुकान है और ये दुकान मे प्रिटिंग के साथ आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं और आगामी 9 फरवरी को इनकी शादी होनी है।सबकी शादी का कार्ड छापने वाली मशीन है। लोहित की जब खुद की शादी हो रही है तो इन्होंने कुछ अलग करने का सोचा।

लोहित सिंह ने अपनी शादी का जो कार्ड छापा है, वो हूबहू आधार कार्ड जैसा है।पहली नजर में तो आप इस कार्ड को देखकर समझ ही नहीं पायेंगे कि ये आधार कार्ड है या शादी का कार्ड. इस कार्ड को दूल्हे लोहित ने खुद डिजाइन किया और इसमें सभी मांगलिक कार्यो की जानकारी के साथ आधार कार्ड के नम्बर की जगह शादी और रिशेप्शन की डेट डाली गई है. वहीं इस कार्ड में सांकेतिक बारकोड भी डाला गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि लोहित सिंह ने कार्ड की डिजाइन तो की है। लेकिन उसे प्रिंट नहीं करवाया है. लोहित का कहना है कि डिजिटल युग में इसे सोशल मीडिया, वाट्सएप व अन्य एप के जरिए रिश्तेदार, दोस्त व जान-पहंचान के लोगों को भेजा जा रहा है।शुरुआती समय में कुछ दोस्तों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके चलते कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और कार्ड के डिजाइन को लेकर तारीफ भी की। समान्य शादी कार्ड से अलग कुछ डिजाइन करने के लिए मैंने आधार की डिजाइन में शादी कार्ड बनाया।