पन्नियों में पैक बाहर भेजा जा रहा था पनीर , आ रही थी दुर्गंध
मुरैना। मुरैना में मावा के साथ-साथ नकली पनीर भी व्यापक स्तर पर बनाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब डेयरी पर छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में पैक पनीर रखा हुआ था। यह पनीर बाहर भेजा जा रहा था। पनीर को जब जांचा तो पाया कि उसे सप्रेटा के दूध से बनाया जा रहा था और उसमें दुर्गंध भी आ रही थी।

टीम ने महावीर डेयरी नामक दुकान पर जब छापा मारा तो देखा कि वहां बड़ी मात्रा में पनीर रखा हुआ था। यह पनीर पन्नियों में पैक रखा था तथा उसे बाहर के जिलों में भेजने की तैयारी थी। डेयरी पर मौजूद व्यक्ति को बुलाया तथा पूछा कि वह कौन है तो उसने अपना नाम योगेन्द्र यादव बताया। वह उस डेयरी का संचालक था। टीम के सदस्यों ने वहां एक भट्टी पाई जिसमें दूध गर्म किया जा रहा था। एक ड्रम में 200 लीटर सप्रेटा दूध रखा हुआ था।


मौके पर मिला हाईड्रोजन परऑक्साइड
अधिकारियों ने डेयरी के अन्दर जब गहराई से छानबीन की तो पाया कि वहां एक टीन में पांच लीटर रिफाइंड ऑयल रखा था। एक टीन में पॉम ऑयल रखा था। एक नीली कट्टी में 15 लीटर हाईड्रोजन परऑक्साईड मिला है। मौके पर 9 परियों में पनीर बना हुआ रखा था। यह पनीर पन्नियों में पैक रखा था तथा बाहर भेजे जाने के लिए तैयार किया गया था।

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
जांच के बाद खाद्य विभाग ने पुलिस में डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तथा कहा है कि उसके द्वारा लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
