बड़ी ख़बर

जो बाप का नहीं हुआ, वो किसी का क्‍या होगा: सपा पर बरसे मुलायम के समधी हरिओम यादव

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवार के कई सदस्य बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मुलायम सिंह यादव की बहु अर्पणा यादव से लेकर उनके पुराने सहयोगी तक बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में अब मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने अखिलेश पर हमला बोला है। उन्होंने सपा प्रमुख को लेकर कहा है कि जो बाप का नहीं हुआ, वो किसी का क्या होगा।

cg

मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने आगे अखिलेश को लेकर कहा कि वो कभी सीएम नहीं बनेंगे। सपा में असल शकुनि रामगोपाल यादव हैं। नेताजी के परिवार को रामगोपाल यादव ने ही तोड़ा है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव तो बेचारे…उनके साथ तो अन्याय हुआ है। हरिओम यादव ने चैनल  से बात करते हुए कहा- “अखिलेश कभी जीवन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, ये नोट कर लेना। नेताजी ने मुझे भी आशीर्वाद दिया है, नेताजी ने तो लोकसभा में कहा था कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनें।”

आगे हरिओम यादव ने कहा कि अखिलेश यादव परिपक्व नेता नहीं हैं। उन्हें रामगोपाल यादव सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा- “नेताजी के बाद इस पार्टी को किसी ने मजबूत किया तो वो शिवपाल सिंह ने किया। शिवपाल यादव से हमारा काफी करीब का रिश्ता है, शिवपाल के साथ अन्याय हुआ है”।

बता दें कि हरिओम यादव सिरसागंज से वर्तमान में विधायक हैं और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। हरिओम यादव की भतीजी की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के बेटे से हुई है। इस तरह वो मुलायम सिंह के समधी बने और एक समय में उनके खास भी थे। यही कारण रहा है कि उन्हें सपा संरक्षक ने तीन बार चुनावी मैदान में उतारा था। तीनों बार हरिओम यादव ने जीत हासिल की थी।

अखिलेश और शिवपाल यादव के विवाद के बाद हरिओम यादव शिवपाल खेमे में चले गए थे। जिसके बाद इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले वो बीजेपी में शामिल हो गए।