बड़ी ख़बर

अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ ,एक ‘सांपनाथ’ तो दूसरा ‘नागनाथ’-असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ।  यूपी चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ है।

दरअसल ओवैसी एक चैनल से गुरुवार को अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि आपका डोर टू डोर कैंपेन कैसा चल रहा है? उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने फिजिकल रैली बंद कर रखी है इसलिए दिक्कत हो रही है। पहले चरण के लिए अब समय बहुत कम बचा हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग को और छूट देनी चाहिए।

cg

एंकर ने उनके द्वारा दो सीएम और 3 डिप्टी सीएम को लेकर दिए गए बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने कई समाज के साथ गठबंधन किया है। ऐसे में हमारी ओर से तय किया गया है कि सभी समाज के लोगों की सरकार में भागीदारी हो। 100 सीट पर चुनाव लड़कर कैसे सरकार बनाई जा सकती है? ओवैसी ने जवाब दिया, ‘ हम 100 सीटों पर लड़ रहे हैं, हमारी गठबंधन की पार्टियां भी तो लड़ रहीं हैं।’

यूपी में आपका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी कौन? : इस सवाल पर ओवैसी ने अखिलेश यादव का जिक्र कर कहा कि उनका एक मुस्लिम नेता पिछले इतने साल से जेल में है लेकिन उन्होंने उसके लिए कुछ किया नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब मुस्लिम समाज अखिलेश के लिए खड़ा नहीं होगा। उनको लगता है कि मुस्लिम समाज दरी बिछाकर उनके सामने बैठा रहेगा।