बड़ी ख़बर

किराएदार दंपती ने मकान मालिक का भरोसा जीत 2.03 लाख की ठगी की – हुए गिरफ्तार

कबीरधाम। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में 2.03 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ठग दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दंपती किराएदार बनकर आए थे। मकान मालिक का भरोसा जीतने के बाद उनसे 2.03 लाख रुपए की ठगी की। फिर दूसरे गांव में नए शिकार की तलाश में घूमते हुए पकड़े गए।

cg

आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ गोविंद कुमार लोधी (36) और उसकी पत्नी जोगासन बाई (34) ग्राम खमतराई थाना खैरागढ़ (राजनांदगांव) के रहने वाले हैं। कुछ माह पूर्व दोनों लोहारा के राजमहल चौक निवासी अन्नु पति नंदकुमार शुक्ला के मकान में किरायेदार बनकर आए। ठग दंपती ने मकान मालिक का भरोसा जीता प्लान के मुताबिक तबीयत खराब होने का बहाना कर जमीन बेचकर जेवर व 53 हजार रुपए कैश कुल 2.03 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए। पीड़ित मकान मालिक ने लोहारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद, जेल भेजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तभी ग्राम छोटूपारा में नए शिकार की तलाश में घूमते हुए ठग दंपती को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद किया गया है, जिसे पीड़ित अन्नु शुक्ला से ठगी कर फरार हुए थे। दीगर जिलों में भी इस तरह ठगी करने संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत ठंग दंपती को कोर्ट में पेशी के बाद ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है।