दुर्ग ।आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटरी पार में कुशल तिवारी व खिलाड़ी भाई के नेतृत्व में विशाल तिरंगा बाइक रैली का भव्य नजारा शहर में देखा गया,जो शहर के अलग अलग स्थानों में महामारी को ध्यान में रख तिरंगे की शान में शांतिपूर्ण तिरंगा रैली निकाली गई।
जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित कुशल तिवारी ,कुलेश्वर यादव (खिलाड़ी भाई)लोकेश निषाद,भेवेंद्र देशमुख,गेंद सिंह,पुकेस्वर,प्रदीप देशमुख, दिलेश्वर, लोकेश, चंदन,संजय,अमित, दीनू,देवा, राकेश ,सन्नी सिंह राजपूत ,संजय वर्मा, क्रिश वर्मा, सुभम वर्मा, नीरज यादव, अमर, राजा साहू,राहुल राजपूत, साजन,छोटू,राज,देव कन्हिया,भागवत गोवीन मेहेतो,विक्की,टेकेस्वर,लखन,हेमंत,तोरन,गोलू एवं सैकड़ो की संख्या में तिरंगे के सम्मान में पटरी पार उपस्थित थे।

