बूस्टर डोज लगवाने पर भी भाजपा MLA संक्रमित; कॉलेजों में केवल ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, सेमिस्टर परीक्षाएं घर से ही
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का असर घातक होता दिख रहा है। बुधवार को भी छत्तीसगढ़ में चार कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 5 हजार 476 नए मामले सामने आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले हैं। यह बैठक शाम 4.30 बजे से प्रस्तावित है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 13 से 19 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। कॉलेज में भी कक्षाएं ऑनलाइन ही लगेंगी।

भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा विधायक संक्रमित
भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण के चलते उन्होंने एक दिन पहले ही बुधवार को सैंपल जांच के लिए दिया था। इसके बाद देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 10 जनवरी को पति-पत्नी ने बूस्टर डोज भी लगवाई थी। हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को प्रदेश भर में 59 हजार 218 सैंपल इकट्ठा किए गए। इस बीच 5 हजार 476 नए मरीजों की पुष्टि हुई। विभाग ने रात 8 बजे तक केवल रायपुर में ही 4 मरीजों की मौत की खबर दी। इनमें से तीन को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। एक केस विशुद्ध कोरोना की वजह से मौत का है।
तीसरी लहर के दौरान यह लगातार तीसरा दिन है जब चार मरीजों की मौत हुई हो। यहां मंगलवार 11 जनवरी को भी चार मरीजों की मौत हुई थी, जिनमें दो रायपुर और एक-एक बिलासपुर और रायगढ़ के थे। रायपुर में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हुई थी। 10 जनवरी को चार मरीजों की मौत हुई थी। इनमें दो की मौत केवल कोरोना संक्रमण की वजह से बताई गई। 9 जनवरी को प्रदेश में दो मरीजों की जान गई थी, वहीं 8 जनवरी को 4 मरीजों की जान गई। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक प्रदेश के 10 लाख 38 हजार 60 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 13 हजार 627 लोगों की इस महामारी में जान चली गई।
कॉलेजों में भी ऑनलाइन होगी पढ़ाई
विश्वविद्यालयों- कालेजों में कक्षाओं का संचालन बंद करने का आदेश सरकार ने दे दिया है। पढ़ाई अब ऑनलाइन ही होगी। सेमेस्टर परीक्षाएं पिछले साल की तरह ब्लेंडेड होंगी। यानी घर से उत्तर लिखकर कॉलेज में जमा करेंगे परीक्षार्थी।
धमतरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कलेक्टर ने धमतरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और तीन से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाने के पैकेट घर भेजे जाएंगे।


रायपुर-दुर्ग में हालात बेकाबू
तीसरी लहर के तीसरे सप्ताह में रायपुर और दुर्ग जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। बुधवार को रायपुर में ही एक हजार 785 नए मरीज मिले। 188 लोग ठीक हुए और चार की मौत हुई। यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हजार 859 हो गई है। इस समय रायपुर का संक्रमण दर 21.09% तक पहुंच गया है। दुर्ग-भिलाई में भी बुधवार को 800 नए मरीज मिल गए। यहां अब 3 हजार 714 मरीज सक्रिय हैं।
साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत 20 स्टाफ पॉजिटिव
दुर्ग में तीसरी लहर में भी कोरोना बेकाबू हो चला है। बुधवार को आई रिपोर्ट में साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत यहां के 20 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सीआईएसएफ तीसरी बटालियन एवं सीआईएसएफ आरटीसी से 11 जवान संक्रमित मिले हैं। बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी 5 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इन जिलों में भी संक्रमण चिंताजनक
रायपुर, दुर्ग के अलावा 6 और जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 5% की सीमा रेखा के पार चल रही है। इसमें शामिल बिलासपुर में बुधवार को 418 नए मरीज मिले। रायगढ़ में 348, कोरबा में 403, जांजगीर-चांपा में 321, जशपुर 279 और सरगुजा में 221 नए मरीज मिल गए हैं। पिछले एक सप्ताह से इन जिलों में हालात तेजी से बिगड़े हैं। इस समय प्रदेश के अधिकांश जिलों में संक्रमण दर बढ़ रहा है।

भाजपा ने सरकार पर आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। कौशिक ने कहा, कोविड के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर प्रदेश सरकार की क्या तैयारियां है, वह स्पष्ट ही नहीं है। कोविड के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केवल पर्दा डालने का काम कर रही है। हर दिन प्रदेश में करीब 45 हजार के आसपास कोविड जांच हो रहा है। लेकिन इसकी रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही है। इससे प्रभावित व्यक्ति को उपचार के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है और बीमारी तेजी से फैल रही है।